Jaunpur : ​​गाड़ी का पहले खुल चुका था इंजन, नयी कार बताकर बेच दिये

बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। वाराणसी के गैलेक्सी मोटर्स से एक व्यक्ति को बेची गई XUV 300 कार दुर्घटनाग्रस्त और खराब इंजन वाली निकली। जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के जगदीशपुर (राजेपुर) निवासी विवेक सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। विवेक सिंह ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को गैलेक्सी मोटर्स के मालिक अश्विनी जायसवाल से मुलाकात हुई। उन्होंने 2019 मॉडल की XUV 300 (UP62 DL0720) 8.20 लाख रुपये में बेचने की बात कही। उन्होंने बताया कि गाड़ी मात्र 68,000 किलोमीटर चली है और बिल्कुल नई जैसी है। खरीददार ने 2.24 लाख रुपये डाउन पेमेंट दिया और 5.79 लाख रुपये का लोन महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस से लिया। इसके अलावा इंश्योरेंस, लोन प्रोसेसिंग, पेपर वर्क, टायर और फास्ट टैग पर कुल 2.78 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च किये। 30 जनवरी को जब वाहन की सर्विसिंग कराई गयी तब पता चला कि गाड़ी पहले दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है और इंजन खराब है। इंजन की मरम्मत में करीब एक लाख रुपये और लगेंगे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि डीलर ने दोषपूर्ण वाहन बेचकर उन्हें करीब 12 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है। विवेक सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।

Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534