रामपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड में हो रहे निर्माण कार्यों का मंगलवार को सीआरओ अजय अम्बष्ट ने औचक निरीक्षण किया तथा मौजूद ईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नगर पंचायत रामपुर के वार्ड नं 2 मलीन मस्ती और वार्ड न 6 में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य एवं नाली के निर्माण का सीआरओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाले सीमेंट, बालू, गिट्टी का गुणवत्ता की भी जांच किया तथा स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया। सीआरओ ने नगर पंचायत के ईओ रामपुर चंदन सिंह गौड़ को स्पष्ठ निर्देश दिया कि सभी कराए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखा जाय। यदि लापरवाही दिखी तो सम्बंधित फर्म के कार्यों की जांच करवा दो जाएगी। उन्होंने 3 वार्ड में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करके हो रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़, ट्रेजरी ऑफिसर मनोज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News