अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से महिलाएं हुई सम्मानित
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल सुजानगंज पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजनीति की पाठशाला संगठन द्वारा आयोजित "महिला शक्ति संगम" कार्यक्रम में समाज में विशेष योगदान देने वाली चिकित्सा, शिक्षा, पत्रकारिता, राजनीति, खेल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 40 महिलाओं को "नारी शक्ति सम्मान -2025" अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने अधिकारों और कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजनीति की पाठशाला के प्रदेश कोषाध्यक्ष सिल्जा प्रमोद ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति की पाठशाला प्रदेश अध्यक्ष व मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, संचालन प्रदेश महासचिव संगठन दिव्या तिवारी व महासचिव प्रशासन विजय शंकर दूबे ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह, राहुल तिवारी, हरि उपाध्याय, देवमणि पटेल, धीरज उपाध्याय, ललित चौरसिया, कमलेश पटेल, भरत पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News