अंधामोड़ होने के कारण दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बना युवक
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सुजानगंज से बीरापुर प्रतापगढ़ जिले को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग पर भुंईधरा बेलवार गांव के मोड़ पर आये दिन दुघर्टनाएं हो रही हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो कई लोग घायल हो गए। यह अंधामोड़ होने के कारण दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बन गया है। बताते हैं कि शनिवार सुबह लगभग 5 बजे के करीब गजरिया पट्टी प्रतापगढ़ निवासी सत्यनारायण सिंह 62 वर्ष पुत्र राजेंद्र बहादुर सिंह घर से वाराणसी जा रहे थे कि भुईधरा मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गये जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। शव को थाना पुलिस कब्जे में लेते हुए अन्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। स्थानीय लोग मनोज कुमार श्रीवास्तव, सत्यम तिवारी, पुष्कर मिश्रा जैसे कई लोगों ने बताया कि जो बाहर से लोग इस मार्ग पर वाहन द्वारा यात्रा करते हैं उन्हें अंधे मोड़ की जानकारी नहीं होती है तथा सड़क के आसपास घनी झाड़ियां के चलते यहां पर मोड़ दिखाई भी नहीं पड़ता है जिससे बार-बार घटनाएं घटित हो रही है। इस संबंध में पीडब्लूडी जेई अमित सिंह ने बताया कि भुईधरा मोड़ के सड़क पर दोनों तरफ ब्रेकर तथा रेडियम लगा बोर्ड का कार्य होली के पहले करवा दिया जाएगा जिससे हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News