Jaunpur : ​रोवर और रेंजर प्रभारी किए गए नियुक्त

जलालपुर, जौनपुर। बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में डॉ. अंशुमान सिंह और डॉ. जितेंद्र प्रसाद यादव को क्रमशः रोवर प्रभारी और रेंजर प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति महाविद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह और डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा के साथ सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित प्रभारियों को बधाई दी और उन्हें उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. अंशुमान सिंह और डॉ. जितेंद्र प्रसाद यादव दोनों ही शिक्षण क्षेत्र में अनुभवी और समर्पित शिक्षक हैं। उनकी यह नई जिम्मेदारी महाविद्यालय के छात्रों को बेहतर दिशा देने में मदद करेगी। वे छात्र-छात्राओं को नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में सक्रिय रूप से योगदान देंगे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534