बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस प्रथम सत्र में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली से पूर्व शिविर को कोतवाल बदलापुर मनोज कुमार पाण्डेय ने सम्बोधित किया। कोतवाल ने स्वयंसेवकों को यातायात सम्बन्धित नियमों की जानकारी और कहा कि पहले आप स्वयं जागरूक होइए और फिर लोगों को जागरूक करिये। इसके पश्चात उन्होंने शिविर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली यातायात नियमों संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर और तख्तियां लिए नारे लगाते हुए मुख्य राजमार्ग पर आई और ऐसे वाहन चालकों को जो हेलमेट नहीं पहने थे, सीट बेल्ट नहीं लगाए थे, एक बाइक पर 3 लोग बैठे थे। गलत साइड से चल रहे थे उन्हें रोक कर गुलाब का पुष्प भेट किया और उन्हें आगे से ऐसा न करने की शपथ दिलाई। बहुत से वाहन चालकों पर छात्रों की बातों का तत्काल असर भी दिखाई दिया। जागरूकता कार्यक्रम को सम्पन्न कर रैली शिविर स्थल पर वापस लौट आई। भोजनोपरांत बौद्धिक और सांस्कृतिक सत्र प्रारंभ हुआ। बौद्धिक सत्र को महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. रोहित सिंह ने सम्बोधित किया। बौद्धिक संगोष्ठी के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुमताज अहमद अंसारी ने किया। आभार ज्ञापन डॉ. पवन सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोरावर सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. तमन्ना नाज आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News