Jaunpur : ​गुणवत्ता को लेकर विधायक ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद विधानसभा के विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा जफराबाद क्षेत्र में बन रही कई नई सड़कों एवं मरम्मत कार्य वाली सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण को पत्र लिखा है। बता दें कि जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के धर्मापुर, गौराबादशाहपुर, सेवईनाला, सिरकोनी, जलालपुर, रामनगर सहित कई प्रमुख क्षेत्र में इस समय लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण हो रहा है तथा जर्जर सड़कों पर मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है। इसमें जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जौनपुर-गाजीपुर वृत्त को पत्र लिखकर स्पष्ट मांग किया कि इन सड़कों के निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाय। इनके गुणवत्ता का जांच करवाकर ही सबंधित फर्म और कार्यदायी संस्था का भुगतान किया जाय। विधायक श्री राय ने बताया कि उनके प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बाजारों और कई गांव में पी डब्ल्यू डी विभाग की नई सड़कों का निर्माण कार्य और जर्जर सड़कों का मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के लिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534