जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर जमीन हिसामपुरपुर गांव के पास चौकियां बाजार से वापस लौटते समय एक युवक पर अज्ञात मनबढ़ों ने हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अरुण यादव शनिवार की रात चौकियां बाजार की तरफ गया था। बाजार से वापस लौटते समय बाइक सवार 3 अज्ञात मनबढ़ों ने उसकी बाइक रोक लिया और उसके ऊपर लोहे की रॉड व हाकी से हमला कर दिया। हमले से अरुण यादव (25) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां समाचार लिखे जाने तक हालत नाजुक बतायी गयी। वहीं प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सतीश सिंह से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में घायल युवक के तहरीर पर अज्ञात मनबढ़ों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News