जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने सत्ता पक्ष की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी से मुलाकात करते हुये उनसे पेंशन आंदोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया जिसे सांसद जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। सांसद जी ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का नैतिक एवं संवैधानिक अधिकार है, बुढ़ापे में सम्मान पूर्वक जीवन जीने का आधार है। सांसद जी ने अटेवा प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि वह पेंशन मुद्दे को सदन में उठाने के साथ प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से और वित्त मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पेंशन बहाली आंदोलन में हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगी। उन्होंने सिर्फ आश्वासन ही नहीं दिया, बल्कि तत्काल प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखवाया। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व जिला संयोजक चन्दन सिंह ने किया जिसमें डॉ राजेश उपाध्याय, लाल रत्नाकर उपाध्याय, संजीव मिश्र, सुनील यादव, अजय सिंह, राजीव त्रिपाठी, अमित उपाध्याय, संजीव मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्र, बाबूनाथ तिवारी, विनय मिश्र, विवेक सिंह प्रमोद सिंह दिनेश सिंह सहित तमाम शिक्षक, कर्मचारी साथी मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News