बदलापुर में समाधान दिवस का आयोजन
जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कोतवाली बदलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण को निर्देशित किया। डीएम ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने होली पर्व और रमजान माह के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया और सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ आगामी त्योहार मनाएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News