सरायख्वाजा, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें दिन प्रथम सत्र में रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमन दबगरवाल और प्राची सिंह के नेतृत्व में ताईक्वांडो का प्रशिक्षण लिया। साथ ही आत्मरक्षा के विभिन्न कौशलों को सीखा। शिविर के दूसरे सत्र में समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक पांडेय ने कहा कि सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय डायरेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि रा.से.यो. शिविर के माध्यम से छात्रों में परस्पर सहयोग, सहनशीलता, परोपकार, दया आदि मानवीय गुणों का विकास होता है। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में सफल स्वयंसेवकों को पुरस्कृत भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह और संचालन संध्या यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ नवीन चौरसिया, डॉ अरविंद उपाध्याय, शेष कुमार यादव, धनंजय, आनंद दुबे, स्वेच्छा प्रजापति, काजल, सुनीता, नेहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News