सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के डगरियाव गांव में सोमवार सुबह एक 24 वर्षीय युवक का शव उसके घर के बाउंड्री के अंदर अमरूद के पेड़ से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस शव उतरवाकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों की माने तो युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, उसकी दवा चल रही थी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के राजेन्द्र प्रसाद बिंद का 24 वर्षीय इकलौते बेटे अमित बिन्द का शव घर के चहारदीवारी के अंदर अमरूद के पेड़ पर साड़ी के फंदे के सहारे लटकता पाया गया। परिजनों के मुताबिक घर पर मृतक के अलावा उसकी दादी शांती देवी ही घर पर थी। भोर 4 बजे उसे बिस्तर पर न पाकर घर के पिछवाड़े गई तो अमित का शव अमरूद के पेड़ पर लटकता देख स्तब्ध रह गई। वह पड़ोसियों को जगाकर बताया। बताया गया कि अमित अपने पिता राजेन्द्र प्रसाद व चाचा महेंद्र बिन्द के साथ मुम्बई में रहता था। वहीं से वह बीफार्मा की पढ़ाई पूरा किया था। उसकी बहन प्रियंका भी मुंबई से कामर्स से स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। अमित के चाचा महेंद्र ने बताया कि उसकी की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। दो माह से उसकी दवा चल रहा था। मेरे ससुराल शादी पड़ी थी तो उसे भी साथ मे ले आये, ताकि उसका मन आन मान हो जाय। शादी के बाद वे रविवार को अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे। अमित को भी साथ ले जाना चाहे लेकिन वह नहीं तैयार हुआ तो अकेले ही चले गये।
सोमवार सुबह 5 बजे घटना की सूचना मिली। उसके पापा राजेन्द्र व मम्मी मालती बिन्द को सूचना दे दी गई। वे भी आज ही फ्लाइट से आ जाएंगे। उक्त घटना की सूचना थानाध्यक्ष अमित सिंह को मिली तो उपनिरीक्षक आनन्द राय के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News