जौनपुर। नगर के शाही किला में 10 से 12 मार्च तक प्रस्तावित तीन दिवसीय 'जौनपुर महोत्सव' के तैयारी के सम्बन्ध में बैठक खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के सिपाह स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर नगर अध्यक्ष डा. कमलेश निषाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव रहे। नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि जौनपुर महोत्सव के मंच के माध्यम से जनपद के कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। महोत्सव में 500 से अधिक जोड़े का सामूहिक विवाह माध्यम से विधि विधान से विवाह कराया जाएगा। परिषदीय स्कूलों एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जायेगा। महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जहां जनपद व देश के नामी कवि भाग लेगे। महोत्सव में सांसद व अभिनेता रवि किशन, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व आम्रपाली दुबे और बॉलीवुड सिंगर वरदान सिंह भी अपना अमूल्य समय देंगे। महोत्सव में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के परिवार वालों, शाहिद के परिवार वालों को सम्मानित भी किया जायेगा। पत्रकारिता, कला, संस्कृति, गायन, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्या, अजय सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, सभासद सत्येन्द्र सिंह, आशीष गुप्ता, प्रदीप तिवारी, अमित श्रीवास्तव, ब्रह्मेश शुक्ला, धर्मपाल कन्नौजिया, बसंत प्रजापति, नन्द लाल, सुनील कुमार, सीप्पिन सिंह, यशवन्त साहू, जय विजय, विष्णु, शिव कमल, अभिषेक, पुष्पेन्द्र त्यागी, सचिन पाण्डेय, रमेश यादव सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News