जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन डायट सभागार में किया गया जिसकी मुख्य अतिथि सुश्री इशिता किशोर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी निधि शुक्ला, जिला दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलन करके शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देते हुये अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। अतिथियों के स्वागत में कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने बालिका शिक्षा से संबंधित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपजिलाधिकारी निधि शुक्ला ने महिला सशक्तिकरण के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर ने बालिकाओं को आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अभिप्रेरित किया। बेटियों को अधिक अवसर दिया जाय। इमोशनल इंटेलिजेंस पर अधिक ध्यान दिया जाय। निर्णय लेने में फाइनेंशियल पर अधिक ध्यान देने, महिला व बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षा पर ध्यान देने तथा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ और बेटियों को जिंदगी में बड़ा लक्ष्य रखने के लिए समझाते हुए खुद पर भरोसा रखने की बात कही। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अनीता ने सभी से अपील किया कि बालिका शिक्षा को अधिक बढ़ावा दिया जाय। जिला दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला ने दहेज के प्रति जागरूक किया। दहेज रहित विवाह पर बल दिए जाने तथा दूसरों के लिए प्रेरणा बढ़ाने पर जोर दिया। वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव पाण्डेय ने महिला दिवस पर प्राचीन कल्पनाओं के साथ महान देवियों के बारे में जिक्र करते हुये बाल विवाह रोकने पर पूर्णतः बल दिया। साथ ही बालिका सुरक्षा व सरंक्षा के बारे में अधिक ध्यान देने की अपील किया। अन्त में कार्यक्रम आयोजक डा. गोरखनाथ पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News