Jaunpur : ​कलेक्ट्रेट में एमएसएमई आउटरीच शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर। कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है। शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम एवं यूनियन बैंक के केंद्रीय कार्यालय से आये यूनियन बैंक के महाप्रबन्धक मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद में ऋण जमा अनुपात के कम होने पर काफी चिंता व्यक्त करते हुये यूनियन बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सीएम युवा ऋण योजना की सफलता पर बल देते हुए इसे आसानी से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने हेतु शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया। महाप्रबंधक ने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक द्वारा एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है।क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक एमएसएमई ग्राहकों को सुगम और तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान कुल 250 से ज्यादा लाभार्थियों को कुल 51 करोड़ 52 लाख रुपये के ऋण अनुमोदन पत्र वितरित किए गए। इससे छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमियों को अपने व्यवसाय को विस्तार देने में सहायता मिलेगी। कैंप में जिले के विभिन्न उद्योगपतियों, व्यापारियों और बैंक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अंत में लाभार्थियों ने बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया और इस प्रकार के आयोजनों की सराहना किया। एलडीएम शंकर चंद्र सामंत ने अतिथियों के प्रति अभार जताया। इस अवसर पर जौनपुर क्षेत्र के उप क्षेत्र प्रमुख सुबोध कुमार, अजय कुमार सहित सभी तमाम शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534