Jaunpur Samachar : चौताल तोरि देखि सुरतिया बटोहिया..पर झूमे लोग

 सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धारिकपुर गांव स्थित राधा कुंड पर प्रधान बिल्डर्स के संयोजकतत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धर्मेंद्र सिंह सहयोगियों के साथ बेलवरिया सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तो सत्यनारायण उपाध्याय सहयोगियों के साथ चौताल तोरि देखि सुरतिया बटोहिया... और डेढ़तला आदि गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसी प्रकार डॉ. सत्यनाथ पांडे ने चौताल फागुन दिन गिनत सिराने... उलारा आदि के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

इसे भी देखें निमंत्रण में गए सरिया मिस्त्री की मिली लाश

इनके साथ बेंजो पर संगत कर रहे थे अनिल प्रजापति, ढोलक पर अशोक कुमार गौतम, सहयोगियों में बलराम दुबे, अरविंद तिवारी की भूमिका सराहनीय रही। अंत में कार्यक्रम के आयोजक संतोष द्विवेदी ने फाल्गुनी गीत सुनाकर लोगों को संदेश दिया कि हमारे पर्व और हमारी परंपराएं सनातन संस्कृति और संस्कार की संवाहक हैं। इनके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में हम सबको प्रयास करना चाहिए ताकि लोक कलाएं जीवंत बनी रहे। उन्होंने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534