एसडीएम मड़ियाहूं व ब्लॉक प्रमुख ने किया निरीक्षण
रामपुर, जौनपुर। किसानों की सिंचाई समस्या को ध्यान में रखते हुए रामपुर के ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह (मंकु) एसडीएम मड़ियाहूं, रामपुर खंड विकास अधिकारी, कानूनगो व लेखपाल के साथ नयेपुर हथेरा गांव पहुंचे तो वहां पर उपस्थित सैकड़ों किसानों की खुशी देखने को मिली।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : कोचिंग के लिए गई युवती नहीं लौटी घर, मुकदमा
वहां बसूही नदी पर चेकडेम निर्माण को लेकर सर्वेक्षण किया गया किसानों की लंबे समय से रामपुर प्रमुख राहुल सिंह से मांग थी कि बसूही नदी पर चेकडेम बनाया जाए, जिससे खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने बताया कि चेकडेम बनने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। एसडीएम मड़ियाहूं ने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि शीघ्र ही कार्य शुरू हो सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रवि पटेल, महेन्द्र पटेल, अरविन्द मास्टर, ललित सिंह, बिपुल सिंह, पंकज सिंह, अशोक पटेल, अरविन्द पटेल, सचिव अभय सरोज, अलका पटेल, राजकुमार, दीपक आदि लोग रहे।