Jaunpur Samachar : बकरी के फसल चरने पर महिला की पिटाई, मुकदमा

Woman beaten up for goat grazing crops, case filed

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तरांव (बगही) गांव में महिला द्वारा बकरी से खेत में खड़ी फसल को चराने के आरोप में खेत मालिक द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई। महिला की शिकायत पर खेत मालिक समेत तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान मौत

रविवार दोपहर तरांव गांव की रहने वाली दुर्गावती देवी बकरी चरा रही थी। धूप अधिक होने के कारण वह छांव में बैठ गई। बकरी गांव के महेंद्र राम के खेत में चली गई और फसल चरने लगी। दुर्गावती का आरोप है कि महेंद्र राम उनकी पत्नी मेवा देवी व बेटी संजना आकर पहले गाली-गलौज किए फिर उसकी पिटाई कर दी जिसके कारण उन्हें काफी चोटें आई। एक हाथ टूट गया। सोमवार को महिला की शिकायत पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले को पंजीकृत कर जांच की जा रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534