Jaunpur Samachar : डीआरडीओ में इंजीनियरिंग संकाय के 3 छात्रों का हुआ चयन

3 students of Engineering Faculty got selected in DRDO
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के तीन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन और तकनीकी कौशल के दम पर देश के प्रतिष्ठित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में इंटर्नशिप के लिए चयनित होकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। इन छात्रों का चयन डीआरडीओ के देहरादून स्थित इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (IRDE) प्रकोष्ठ में आठ सप्ताह की ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण हेतु हुआ है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : फर्जी एनकाउंटर कर की जा रही लोगों की हत्या : अखिलेश यादव

 चयनित छात्रों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र अंशु शुक्ला, उज्ज्वल द्विवेदी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र रोशन सिंह शामिल हैं। इस इंटर्नशिप के दौरान छात्र अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा रक्षा से जुड़ी परियोजनाओं पर प्रत्यक्ष रूप से कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त करेंगे। छात्रों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पूविवि की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बता दें कि इस चयन से यह सिद्ध होता है कि पूविवि के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में सशक्त रूप से अग्रसर हैं।

 


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534