गौराबादशाहपुर, जौनपुर। दक्षिण यूरोप के माल्टा द्वीप पर रोजी रोजगार के सिलसिले में गए गौराबादशाहपुर कस्बा के बारी रोड निवासी युवक की रहस्यमय में परिस्थितियों में मौत हो गई। वहां से उसके मित्र ने सऊदी अरब में रह रहे उसके भाई को सूचना दी। भाई ने घर पर सूचना देकर स्वजनों को घटना से अवगत कराया। फिलहाल माल्टा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को भारत भेजने के कार्यवाही की जाएगी। गौराबादशाहपुर कस्बा के बारी रोड निवासी पिंटू सेठ 28 पुत्र स्वर्गीय बुद्धू सेठ रोजी रोजगार के सिलसिले में माल्टा में रहता था। मंगलवार की शाम उसके मित्र द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पिंटू अपने कमरे में मृत पाया गया। संभावना आत्महत्या की जताई जा रही है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है सबसे बड़ा भाई जौनपुर में प्राइवेट नौकरी करता है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar