Jaunpur Samachar : हवाई फायरिंग करके ग्राम प्रधान ने फैलाई दहशत

The village head spread panic by firing in the air

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमुआ में ग्राम प्रधान द्वारा हवाई फायरिंग करके गांव में दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह चौहान द्वारा अपने ही गांव में एक आपसी विवाद को लेकर अपने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करके गांव में दहशत फैला दिया गया। विवाद के संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त गांव के कुछ लोग आपस में विवाद किए थे और मारपीट भी हुई थी। जानकारी मिलते ही गांव के प्रधान ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह चौहान बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंच गए तो एक पक्ष के द्वारा उनकी भी पिटाई की जाने लगी जिससे आत्मारक्षा के लिए प्रधान द्वारा अपना लाइसेंसी असलहा निकाल कर फायरिंग की गई। ग्राम प्रधान की तरफ से मारपीट करने वाले पक्ष के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गई, जिसमें प्रधान की तरफ से उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534