Jaunpur Samachar : स्टाफ नर्स, स्वीपर के भरोसे चलता है स्वास्थ्य केंद्र

The health center runs on the strength of staff nurse and sweeper

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार (पढ़ुवा) से नदारत रहते हैं स्वास्थ्य कर्मचारी

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बेलवार स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नदारत रहते हैं स्वास्थ्य कर्मी मरीजों को देखने वाला कोई डाक्टर नहीं उपलब्ध रहते हैं। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 8 स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति हैं पर सभी लोग गायब रहते हैं। शुक्रवार के दिन प्रदीप शुक्ला, रवि तिवारी तथा तीन बुजुर्ग महिला अपना इलाज कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र बेलवार गये तो वहां पर स्टाफ नर्स ज्योति स्वीपर बोर्डे ही उपस्थित रहे। बाकी सभी लोग गायब रहे। कई स्थानीय लोगों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जो यहां पर डॉक्टर नियुक्त हैं वे कभी-कभी आते हैं और कब चली जाती हैं, पता ही नहीं चलता है। पच्चासों गांव के लोग इलाज के लिए इस स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं पर डॉक्टर ही गायब रहते हैं। सरकार ग्रामीणों में इलाज के लिए इतनी सारी व्यवस्था के साथ हर मरीज के लिए तत्पर दिखती है वहीं कुछ स्वास्थ्य विभाग के बड़े पदों पर आसीन स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार को बदनाम करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं इसीलिए स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की नियुक्ति होने के पश्चात स्वास्थ्य केंद्र से गायब रहते हैं। चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज देवेंद्र पाल ने बताया कि वहां पर नियुक्त कोई भी स्वास्थ कर्मी हमें सूचित व अवकाश नहीं लिया है, अगर स्वास्थ्य केंद्र से गायब हैं तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534