Jaunpur Samachar : खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है: मो. जावेद

Sports not only helps in physical development but also mental development: Mohd. Javed
जौनपुर। मदरसा चश्मए हयात रेहटी में आरपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मोहम्मद जावेद ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल का भी बहुत बड़ा योगदान है। खेल न सिर्फ हमारा शारीरिक विकास करता है, बल्कि इसके साथ हमारा मानसिक विकास भी करता है, इसलिए हमें खेल भावना के साथ खेलते रहना चाहिए लेकिन खेल के साथ शिक्षा को भी इतनी ही मेहनत और शिद्दत के साथ प्राप्त करने हेतु आतुर रहना चाहिए। उद्घाटन के बाद मोहम्मदिया क्लब एवं हरम स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें मोहम्मदिया स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने शानदार बल्लेबाजी से एक बड़ा स्कोर बनाया जिसका पीछा करने में हरम स्पोर्टिंग क्लब नाकाम रही और मोहम्मदिया स्पोर्टिंग क्लब ने इस मैच में विजय प्राप्त किया। मैच में मोहम्मदिया स्पोर्टिंग क्लब के वामिक अंसारी को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर सादिक अहमद, शाहिद अंसारी, जमाल सैफी, साबिर, साजिद, हयातुल्लाह, दिलशाद, लारा, मुहम्मद शादाब, आसिक, अफजल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : सीओ ने पुलिस टीम संग लोगों से की शान्ति व्यवस्था एवं सद्भाव बनाने कीअपील


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534