Jaunpur Samachar : परिषदीय स्कूल हो रहे बेहतर, कराए नामांकन : बीईओ

Council schools are improving, enrollment should be done: BEO

ब्लाक प्रमुख संजय सिंह की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान

कई स्कूलों में मनाया गया प्रवेशोत्सव, निकाली गई रैली, किताबें वितरित

सिकरारा, जौनपुर। आज नए शिक्षण सत्र पर सर्वप्रथम सुबह 7:45 पर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, बीईओ अजीत सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरू सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बथुआवर पर उपस्थित होकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संयुक्ता सिंह व विद्यालय के शिक्षकों के साथ मुख्य गेट पर ही बच्चों को तिलक रोरी चंदन लगाकर पुष्प वर्षा के साथ बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख, बीईओ तथा शिक्षकों के द्वारा बच्चे खुद का स्वागत सम्मान पाकर गदगद दिखे। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि शासन के मंशानुरूप बिना किसी भेदभाव के शासकीय योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। कायाकल्प के माध्यम से विद्यालय के सभी 19 पैरामीटर पर पूर्ण किया जा रहा है।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल

खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि आज परिषदीय स्कूलों में सभी संसाधनों से परिपूर्ण है। कमोवेश लगभग विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप है और शिक्षक भी अपने कर्तव्यों का सुचारू रूप से निर्वहन करते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, आप सभी अपने बच्चों का प्रवेश परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराए जिससे शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह धीरू ने बच्चों को इस सत्र में अच्छे से पढ़ाई करते हुए नियमित उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि आज सभी शिक्षक स्वप्रेरित है और ससमय विद्यालय उपस्थित होकर पठन पाठन में लगे हुए है, जिसका परिणाम है कि हमारे परिषदीय विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन प्राइवेट स्कूलों से बेहतर है। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष संजय राय, फूलकुमारी शुक्ला, उपाध्यक्ष शुभम पाल, रीनू देवी, आशा देवी, सुषमा यादव, राजकुमारी चिंता, सितारा देवी तथा समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।

इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख, बीईओ द्वारा प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में प्रवेशोत्सव में उपस्थित होकर आज कक्षा 1 में 15 नवीन नामांकन किया। नव नामांकित बच्चों को माला पहनाकर कॉपी, पेन्सिल, रबर, बॉटल प्रदान किया गया। सभी उपस्थित बच्चों को किताब प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव, श्यामधर यादव, मंजू जैसवार, नेहा जायसवाल, गजाला बानो, आराधना उपाध्याय, मनोज गुप्ता व माधुरी सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय चौरामोहनदास, देहजुरी, सतलपुर सहित कई विद्यालयों में भी आप द्वारा लोगों ब्लाक प्रमुख की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कई स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया तथा नामांकन जागरुकता रैली निकाली गई व प्रथम दिवस पर किताबें भी वितरित की गई।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534