Jaunpur Samachar : धूमधाम से मनायी गयी भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती

Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar's birth anniversary was celebrated with great pomp
15 दिन तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे : जिलाधिकारी 

जौनपुर। जनपद में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा अम्बेडकर तिराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बाबा साहब के जीवन दर्शन, उनके नैतिक मूल्यों, आदर्शों, भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम तथा संविधान में उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब के संविधान ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा है। उन्होंने सामाजिक समरसता के क्षेत्र में जो कार्य किया उसी के फलस्वरूप देश में आये परिवर्तन ने हमें अपने कर्तव्यों तथा गणतंत्र होने का बोध कराया। मौलिक अधिकार भी इसी संविधान के तहत मिला है। सदस्य विधान परिषद श्री प्रिंसू ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक समरसता शिक्षा विधि के क्षेत्र में संविधान निर्माता के रूप में योगदान अतुलनीय है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के मुरीद हुए रमेश चंद्र मिश्र

जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब की जयंती के अवसर पर जनपद में 15 दिन तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो कि आज से प्रारम्भ हो रहा है जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायतों, नगर निकायों सहित सभी जगहों पर बाबा साहब की जयंती मनायी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर तिराहे तक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। रैली में भारत माता के जयकारे, हमारा संविधान अमर रहे आदि के नारे लगाये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व अजय अम्बष्ट, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534