सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव के पास बाइक से गिरकर युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित मरूई किसुनदासपुर निवासी चन्द्रेश पुत्र राजपति स्कूटी से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ जा रहा था। अचानक उसकी बाइक फिसल गई और वह सड़क के किनारे गिर पड़ा तभी पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ से आ रही बाइक के नीचे आ जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार दूसरा युवक भी गिरने से चुटहिल हो गया। संयोग से दूसरा बाइक सवार भी मरूई किसुनदासपुर गांव का हीं निवासी था। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गई। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का तत्काल प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। सिर में गम्भीर चोट लगने से चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।