Jaunpur News : जौनपुर की बेटी बनी IAS, आस्था ने हासिल किया 61वां रैंक

Jaunpur's daughter becomes IAS, Aastha achieved 61st rank


जौनपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के परिणाम घोषित हो गए। यूपीएससी सीएसई 2024 के टॉपर प्रयागराज के शक्ति दुबे बने हैं। वहीं दूसरे स्थान हर्षिता गोयल और तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग हैं। इस परीक्षा में जौनपुर की बेटी ने भी बाजी मारी है। जौनपुर के कुशहां कनौरा डोभी की रहने वाले बृजेश कुमार सिंह की प्रतिभावान आस्था सिंह ने 61वां रैंक हासिल किया है। आस्था सिंह ने न सिर्फ अपने गांव का बल्कि जनपद का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।

इसे भी देखें | 

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम


अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। शक्ति दुबे की बात करें तो वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (विज्ञान स्नातक) किया है। आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की। एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त हर्षिता गोयल ने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534