Jaunpur Samachar : यूपी स्टेट रायफल एसोसिएशन से अलीना खान को मिला अवार्ड

 

Alina Khan received award from UP State Rifle Association

जौनपुर। उत्तर प्रदेश स्टेट रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 अप्रैल तक चला जहां उत्तर प्रदेश के 40 जिलों से आये लगभग 750 प्रतिभागियों ने अपनी निशानेबाज़ी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। जिनके साथ विशिष्ट अतिथियों में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे, रिटायर्ड आईपीएस राममोहन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. के.पी. यादव, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : बिजली चोरी में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज

अतिथियों का स्वागत यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जगदीप मधोक, वाइस प्रेसिडेंट रामेंद्र शर्मा, जनरल सेक्रेटरी जी.एस. सिंह, ट्रेजरार विपुल सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी रोहित जैन एवं आनंद सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया। प्रतियोगिता में अलीना खान क्लास 4th पुत्री वरिष्ठ सर्जन डा० सैफ हुसैन खान और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० अम्बर खान को उनेक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट जगदीप मधोक ने अवार्ड देकर उत्साहवर्धन किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534