Jaunpur Samachar : मुंगराबादशाहपुर में धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव

The annual function of the school was celebrated with great pomp in Mungarabadshahpur
जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ. अविनाश सिंह के द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामपुर गजाधर, मुंगराबादशाहपुर में वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव, स्मार्ट क्लास उद्घाटन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं अतिथियों का माल्यार्पण, स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा एकांकी, लोकनृत्य एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar :  डीएम ने बीडीओ और सेक्रेटरी पर की कार्रवाई

बीएसए ने कहा कि विकासखण्ड मुंगराबादशाहपुर के किसी भी बस्ती, मजरे का 6-14 वर्ष का कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाये। सभी अध्यापकों को अभिभावकों से संपर्क करने के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दो सप्ताह तक चलने वाले हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत पटेल एवं विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर सूर्यकांत पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी जमानियां, जनपद गाजीपुर सुरेन्द्र सिंह पटेल, खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर अमरदीप जायसवाल, महराजगंज रमेश चंद्र पटेल, सिकरारा अजीत सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक राजीव रत्नम तिवारी, बाबूराम यादव एवं दिनेश चंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे। संचालन सुमन गुप्ता एवं उपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में महिला, पुरुष अभिभावक उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534