गांवों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना उद्देश्य: रेखा यादव
मड़ियाहूं विकास खण्ड कार्यालय पर हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रेखा यादव ब्लाक प्रमुख एवं संचालन इंद्रजीत पाल ग्राम विकास अधिकारी ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए राकेश मिश्र खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि यह क्षेत्र पंचायत की बैठक इसलिए किया जाना आवश्यक है कि विकास खण्ड मडियाहूं के संपूर्ण परिक्षेत्र में आने वाले प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्वस्थ, सुरक्षित एवं सुन्दर बनाने के लिए किस ग्रामसभा में विकास के कौन—कौन से कार्य करने की आवश्यकता है।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक को डेढ़ लाख का लगाया चुना
जैसे चकरोड खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, शौचालय, आवास, गौ शालाओं सहित प्रधानमंत्री एवं प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं को पूरा कराने हेतु ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सचिव आदि लोग अपने क्षेत्रों में कराये जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव दे सकें। इस पर ब्लाक प्रमुख एवं विकास खण्ड अधिकारी द्वारा मिलकर कराए जाने वाले कार्यों बजट बनाकर विकास कार्यों को पूरा करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी जिसका क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2025—26 किया जा सके। बैठक में प्रेम नारायण यादव उर्फ बाबा जिला पंचायत सदस्य, संदीप यादव जिला पंचायत सदस्य के अलावा सचिव विनीत जायसवाल, इंद्रजीत पाल, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र राय, जयसिंह गुप्ता, कलश यादव, कृष्ण पाल यादव, शिव प्रकाश चौधरी, आदर्श यादव, चंद्रशेखर, मनीष श्रीवास्तव, आलोक कुमार सहित तमाम सचिव, ब्लाकस्तरीय सभी अधिकारीगण, प्रदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी सहित तमाम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।