Jaunpur Samachar : भाजपा के अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा: अमित

The struggle against BJP's atrocities will continue: Amit
जौनपुर। विश्व रत्न बोधिसत्व संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 134वीं के संयुक्त जयन्ती के अवसर पर विचार संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड करंजाकला के ग्राम रामपुर दवन सिंह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी (मजदूर सभा) ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर शोषणात्मक, नकारात्मक, प्रभुत्ववादी, सामंतवादी और मनुवादी सोच पर पाबंदी लगाई थी इसीलिए भाजपाई बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं। पीडीए के लोग साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे। भाजपा के असंवैधानिक कार्यों, अन्याय, अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar :  अवैध नर्सिंग होम में धड़ल्ले से हो रहा लिंग परीक्षण

विशिष्ट अतिथि साहब लाल गौतम प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी (मजदूर सभा) रहे। संचालन सूरज यादव सांवरिया और विजय प्रकाश ने किया। ग्राम प्रधान मुलायम यादव ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज गौतम, विशाल गौतम ने किया। इस अवसर पर कपिलदेव यादव, सुशील यादव जिंड़ा, शनि, शुभम गौतम, विनोद सिंह प्रबंधक, राहुल राज, सदानंद यादव आदि मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534