Jaunpur Samachar : जौनपुर के दो होनहारों को ताइक्वांडों में मिला ब्लैक बेल्ट

Two promising youth from Jaunpur got black belt in Taekwondo

जौनपुर। जिले में 14 वर्षों से संचालित मां लालती ताइक्वांडो क्लब के 2 होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर जौनपुर का मान बढ़ाया है। 9 वर्ष के खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव और 15 वर्ष के खिलाड़ी कनक प्रसाद ने दक्षिण कोरिया के कुकीवान यूनिवर्सिटी से ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट प्राप्त किया। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि ब्लैक बेल्ट ताइक्वांडो में एक मास्टर डिग्री होती है। यह ब्लैक बेल्ट भी कई ग्रेड में होता है। ब्लैक बेल्ट पाने के लिए एक पुमसे की ट्रेनिंग और एग्जाम देना होता है। पुमसे का मतलब एक खिलाड़ी की बॉडी लैंग्वेज एकदम स्मार्ट और लचीली होनी चाहिए, जिसका टेस्ट होता है इसमें पुमसे के साथ साथ ब्रेकिंग और सारे किक का परफॉर्मेश दिखाना पड़ता है। ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को ताइक्वांडो टीम के अध्यक्ष तरुण शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मिश्रा और टीम मैनेजर मनोज मिश्रा ने बधाई दी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534