Jaunpur Samachar : आम के बाग में युवक का नग्न शव मिलने से सनसनी


Sensation due to finding naked body of a youth in a mango orchard

दोस्त संग मंगलवार शाम घर से निकला था मृतक

पुलिस को अभी नहीं मिली कोई तहरीर

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में आम की एक बाग से बुधवार उसी गांव के एक युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली। युवक मंगलवार शाम दोस्त संग घर से निकला था। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि अनुराग शर्मा (34) मंगलवार शाम चार बजे के आसपास दोस्त संग घर से  निकला था। जब रात दस बजे तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों ने उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की किंतु कहीं कुछ पता नहीं चला।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar :  वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बुधवार सुबह घर से डेढ़-दो सौ मीटर दूर स्थित आम की बाग में किसी व्यक्ति ने अनुराग का नग्न शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना उसके स्वजनों को दी। जिसके बाद चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान, थानाध्यक्ष सरपतहां अमित सिंह तथा थानाध्यक्ष खुटहन मुन्ना राम भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घटना के बाद से मृतक की पत्नी शालू शर्मा तथा दोनों पुत्रियों क्रमशः लाडो (2) व शुभी (4) सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना मिलने के बाद मृतक के पिता प्रदीप शर्मा मुंबई से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन फिर भी घटना की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है। मृतक के शरीर पर चोट आदि का कोई निशान नहीं मिला है जिसके चलते पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534