Jaunpur News : बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं: वैभव

There is no greater religion than serving the elderly: Vaibhav
आयुष्मान वय वन्दना कार्ड निर्माण में योगदान पर मिला सम्मान

जौनपुर। अभिषेक सिंह पूर्व आईएएस की संगठन युवा सेवा शक्ति द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत वृद्धजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मंगलवार को बरसठी के गणेश विद्यापीठ कॉलेज और धर्मापुर के प्रसाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में युवा सेवा शक्ति संस्था के तत्वावधान में हुआ।

इसे भी देखें | Jaunpur News : वित्त विधेयक—2025 से पेंशनर्स एवं शिक्षक सरकार से नाराज संघर्ष का एलान

संस्था के प्रतिनिधि वैभव सिंह ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कार्ड निर्माण की प्रक्रिया और इसके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान जिले के अन्य ब्लॉकों में भी चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में बरसठी ब्लॉक से आयुष्मान मित्र सद्दाम को प्रथम पुरस्कार, आशा संगिनी सीमा राय को द्वितीय और पूनम सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं धर्मापुर ब्लॉक से पंचायत सहायक प्रियंका यादव को प्रथम, आशा वर्कर मीना देवी को द्वितीय और पंचायत सहायक चंदन मिश्रा को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। सभी विजेताओं को संस्था की ओर से कुल 10,000 के नकद पुरस्कार देकर उनकी सेवाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमेश सिंह ने कहा कि स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद से ही हम इस योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू कर पा रहे हैं। बीसीपीएम समरजीत यादव, प्रधान शुभम तिवारी, प्रिंसिपल निधि सिंह आदि ने अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534