Jaunpur Samachar : पुलिस ने 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट की संपत्ति बरामद

Police arrested 6 robbers, recovered the looted property

जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं थाने की पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की स्कूटी, मोबाइल, नकदी व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया। क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्वेक्षण में थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 116/25 धारा 3.9(6), 61(2), 318(4), 317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों को सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे ग्राम रजमलपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से लूट की संपत्ति बरामद की गई। अभियुक्तों द्वारा ओलेक्स ऐप पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर ग्राहकों को बुलाकर लूट किया जाता था।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : नगर विकास मंत्री एके शर्मा का हुआ स्वागत

गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम तरसड़ा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, अंकित गौतम पुत्र रामआसरे गौतम निवासी औरैला थाना मड़ियाहूं, आसुतोष गौतम पुत्र कक्कू गौतम निवासी मो. परमानन्दपुर थाना कोतवाली, शनि गौतम पुत्र रामविलास गौतम ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना मड़ियाहूं, सोनू गौतम पुत्र केशरी प्रसाद गौतम निवासी कुत्तूपुर थाना मड़ियाहूं, राकेश प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी मो. नासही थाना जफराबाद शामिल हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियाहूं सत्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक संतोष यादव, महेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह, कां. अजय कुमार सिंह, हे.कां. श्रीप्रकाश तिवारी, कां. रामजी यादव, कां. सधीर यादव, हे.कां. राजकुमार पाठक, हे.कां. मो. रिजवान, कां. अखिलेश गौड़, कां. प्रेमचन्द्र, हे.कां. कमलेश यादव व हे.कां. वीरेन्द्र कुमार यादव थाना मडियाहूं शामिल हैं।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534