वरिष्ठ नेता रूखसार अहमद ने इसे कायरतापूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि इस कृत्य की जितनी निंदा की जाय, वह कम है। सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आसिम ने कहा कि यह कृत्य माफ़ी के क़ाबिल नहीं है, इसकी हम सब मुख़ाल्फत करते हैं। समाजसेवी एजाज़ अहमद ने कहा कि पूरा देश इस वक्त एक है। सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है, इसलिए सरकार को कोई ठोस फैसला इनके खिलाफ लेना चाहिए। आखिर में मौलाना आफ़ाक़ ने दुआ के जरिये मुल्क में भाईचारगी एवं मोहब्बत बनी रहे और दहशतगर्द का खात्मा मुल्क से हो, इसके लिए खास तौर से दुआ कराई गयी। इस अवसर पर शाही अटाला मस्जिद के अध्यक्ष जावेद महमूद, आरिफ हबीब, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, मेराज अहमद, साकिब अहमद, शाद, साजिद सिद्दीकी, लाल मोहम्मद समेत तमाम नमाजी मौजूद रहे।
जौनपुर। पहलगाम में मारे गये शहीदों को आज जुमे की नमाज के बाद शाही अटाला मस्जिद के बाहर ताजीयती जलसे में श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही भारत सरकार से मांग की गयी कि दहशतगर्दो कें साथ कोई भी रियायत ना की जाय। कार्यक्रम संयोजक/मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि पहलगाम की घटना से पूरी दुनिया के अमन पसंद लोग मर्माहत हैं, इसलिए भारत सरकार को पहल करते हुए पूरी दुनिया से दहशतगर्दी ख़त्म करने के लिए पहल करनी चाहिए।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar