Jaunpur Samachar : कैबिनेट मंत्री पहुंचे नौली गांव, बंधाये ढांढस

Cabinet minister reached Nauli village, consoled everyone

सड़क हादसों में मारे गये ग्रामीणों के परिजनों से की मुलाकात

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नौली गाँव में शनिवार को उत्तर-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहुंचे जहां उन्होंने हाल ही में अलग-अलग सड़क हादसों में मारे गए ग्रामीणों के परिजनों से भेंट कर गहरा दुःख प्रकट करते हुये उन्हें ढांढस बंधाया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : डा. अम्बेडकर के जन्मदिवस पर दीवानी न्यायालय में अवकाश घोषित

गौरतलब है कि बीते 23 मार्च को नौली गांव के निवासी संतोष राजभर (28 वर्ष) पुत्र ललसू राजभर, उज्ज्वल राजभर (16 वर्ष) पुत्र रत्ती लाल राजभर की मनेछा के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी होते ही मंत्री ओम प्रकाश राजभर शनिवार को शोक संतप्त परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इसी दौरान मंत्री ओ.पी. राजभर ने गाँव के ही वृद्ध रमई राजभर की मृत्यु पर उनके आवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया। इसके अलावा अहिरो परशुरामपुर निवासी पवन राजभर, जिनकी हाल ही में पंजाब के पटियाला में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उनके घर भी जाकर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट किया।

मंत्री जी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता दिखाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान शिवदवर राजभर, जिला पंचायत सदस्य डा. सर्वेश राजभर, जिला पंचायत सदस्य शोले राजभर, डा. लालमनि राजभर, ओम प्रकाश राजभर, लखंदर राजभर, राजू राजभर, गुड्डू यादव, मनोज सिंह समेत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534