मृतक के भाई ने 2 नामजद सहित 4 अज्ञात के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र
सुइथाकला, जौनपुर। उपाध्यायपुर गांव निवासी अनुराग शर्मा की मौत का कारण सिर पर लगी गंभीर चोट बताई गई है। यह खुलासा गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। मृतक के बड़े भाई अनुपम शर्मा ने सरपतहां थाने में प्रार्थना पत्र देकर दो नामजद समेत चार अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। अनुराग का शव बुधवार सुबह उनके घर से लगभग 200 मीटर दूर एक आम के बाग में बंधे के पास मिला था। बताया गया कि वह मंगलवार शाम अपने एक मित्र के साथ घर से निकले थे, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटे। स्वजन पूरी रात उन्हें खोजते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में अनुपम ने आरोप लगाया कि धिरौली नानकार निवासी परमेश यादव ने मंगलवार शाम 4 बजे अनुराग को घर से बुलाया था। इसके बाद फतेहगढ़, थाना खुटहन निवासी पंकज सिंह ने अपने तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पहले से रची गई साजिश के तहत अनुराग की हत्या कर दी और शव को बाग में फेंक कर फरार हो गए।