Jaunpur News : प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में आतंकवाद के खिलाफ बच्चों ने दिखायी एकजुटता

Children showed solidarity against terrorism in primary school police line


जौनपुर। नगर के लाइन बाजार नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां विद्यालय के सभी बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सुंदर और प्रभावशाली पोस्टर बनाए तथा जोशीले नारे लगाकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ आवाज़ बुलंद की। विद्यालय प्रांगण में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों पर शांति, एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए आतंकवाद के विरुद्ध अपने विचारों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ कार्यक्रम में भाग लिया जिससे माहौल प्रेरणादायक बन गया।

इसे भी देखें | Jaunpur News : डीएम—एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

कार्यक्रम में एसआरजी (SRG) अजय मौर्य, प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह और ह्यूमाना संस्था से अतुल सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। सभी अतिथियों ने बच्चों को आतंकवाद के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और उन्हें शांति, प्रेम तथा भाईचारे के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि एकजुटता और शिक्षा के माध्यम से ही आतंकवाद जैसी बुराइयों का प्रभावी रूप से मुकाबला किया जा सकता है।

प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता है। एसआरजी अजय मौर्य ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया। वहीं ह्यूमाना संस्था के अतुल सिंह ने बच्चों को सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों के साथ हुआ जहां सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534