Jaunpur Samachar : शिक्षा का उद्देश्य है व्यक्तित्व निर्माण : बीएसए

The aim of education is personality development: BSA
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों का मोहा मन

सुइथाकला, जौनपुर। द चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल, भैसौली के वार्षिकोत्सव समारोह 'प्रभुत्व' को संबोधित करते हुए बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ही व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षित व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके रहन-सहन, खान-पान, व्यवहार तथा पहनावे से ही झलकता है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों से उन्होंने कहा कि हम क्लासरूम में बच्चों को जितनी भी नैतिक शिक्षा देते हैं पहले हमें स्वयं उसे अपने जीवन मे उतारना चाहिए अन्यथा उसका कोई महत्व नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र ने भी जीवन मे शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी हुए नाराज

उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि हर छात्र को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ा जाए। इसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यालय के बच्चे-बच्चियों द्वारा दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें उत्तराखंड, हरियाणा, दक्षिण भारत के संस्कृति को दर्शाते सामूहिक नृत्य को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली। इस दौरान दुष्यंत मिश्र, डॉ. रणंजय सिंह, सुधाकर सिंह, सतीश सिंह, पारसनाथ यादव, त्रिवेणी बिंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन संतोष टंडन ने तथा अतिथियों के प्रति आभार कालेज संकुल के प्रबंधक हरिश्चंद्र पांडेय ने व्यक्त किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534