Jaunpur Samachar : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की झांकियों पर बरसाये फूल

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज चौराहे पर निर्माणाधीन बस स्टैंड के पास स्थानीय लोगों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित डॉ आशीष कुमार ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब की प्रतिमा के उपर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता तरुण जी ने कहा कि बाबा साहेब की ही देन है कि उन्होंने संविधान में ऐसे ऐसे प्रावधानों को वर्णित किया है जिसके तहत हमें कई प्रकार की स्वतंत्रताएं प्राप्त है। साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में कुछ भी पाप नहीं है यदि छुआ-छूत पाप नहीं है। वर्तमान समय में हमें बाबा साहेब के सिद्धांत के नाम पर उनके विपरीत सिद्धांतों को बताया जाता है जो बाबा साहेब का अपमान है। अतः हम सभी को बाबा साहेब के मूल सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए तथा बाबा साहेब के बारे में समाज को गहराई से अध्ययन करना चाहिए।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : अम्बेडकर जी की प्रतिमा का विधायक ने की पुनः स्थापना

तत्पश्चात डॉ मिथिलेश तिवारी ने बाबा साहेब के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम में सुजानगंज के कई गांव की झांकियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार तथा अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विकास सिंह, अरुण सिंह, दिनेश मिश्र, डॉ संजीव त्रिपाठी, धीरज मोदनवाल, पंचम पटेल, जयराम चौरसिया, रविन्द्र सरोज, विशाल कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के सामने विश्व हिंदू परिषद सुजानगंज के कार्यकर्ताओं ने नगौली से सुजानगंज की तरफ जा रही बाबा साहब की झांकियों पर पुष्प वर्षा किया। पुष्पवर्षा कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री सत्येंद्र जी, जिला सह सेवा प्रमुख मनोज तिवारी, जिला समरसता प्रमुख सौरभ मिश्र, सुरेश पांडेय, रवि पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Vishwa Hindu Parishad workers showered flowers on Baba Saheb's tableaus

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534