अमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि रैपर और गायक 'किंग' अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ये धमाका वो करेंगे अपनी पहली मौलिक (ऑरिजिनल) वेब सीरीज़ 'लुक्खा' में। यह जानकारी दी प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक और मौलिक कार्यक्रमों (ऑरिजिनल्स) के प्रमुख निखिल माधोक ने और यकीन मानिए, किंग के करियर का ये नया अध्याय काफ़ी धमाकेदार लग रहा है!
अपने अनोखे संगीत और करोड़ों चाहने वालों के लिए मशहूर किंग अब अपने स्टाइलिश स्वैग के साथ स्क्रीन पर आ रहे हैं लुक्खा में — एक युवा जीवन पर आधारित सीरीज़ जो भरपूर संगीत और जबरदस्त एक्शन से लैस है।
"ये शो बेहद जोश से भरा हुआ है। इसमें है किंग वही रैपर, जो पहली बार एक्टिंग कर रहे हैं," ऐसा कहना है माधोक का। "इस सीरीज़ को दो नए लेखकों ने हमारे पास लाया। और मज़ेदार बात ये है कि वही इसके रचयिता (क्रिएटर्स) भी हैं और लेखक भी।"
युवा और ताज़गी से भरपूर कलाकारों के साथ, लुक्खा एक ऐसी श्रृंखला है जो सच्चाई से भरी कहानी को जोशदार दृश्यों और संगीत के साथ मिलाकर पेश करती है। चाहे आप किंग के फैन हों या बस कुछ नया और बोल्ड देखने का मन हो ये सीरीज़ ज़रूर नोटबुक में डाल लें।
बाकी जानकारी जैसे पूरा कलाकार समूह (कास्ट) और प्रदर्शन तारीख (रिलीज़ डेट) जल्द ही घोषित की जाएगी। बने रहिए मस्ती अभी बाकी है!
Tags
Bollywood