Entertainment : ​आकांक्षा का बर्थडे धमाल: फ्रेंड्स, फ़न और ढेर सारी हंसी

Entertainment : ​आकांक्षा का बर्थडे धमाल: फ्रेंड्स, फ़न और ढेर सारी हंसी

ग्राम चिकटायसालय सीज़न 1 में डॉक्टर गर्गी बनकर सबका दिल जीतने के बाद, आकांक्षा रंजन कपूर अपने बर्थडे वीकेंड को मना रही हैं पूरे जॉय और एक्साइटमेंट के साथ। इस बार उन्होंने अपने क्लोज़ फ्रेंड्स के साथ एक इंटिमेट लेकिन मज़ेदार गेटअवे प्लान किया है।
पार्टी का मूड है चिल्ड-आउट, हंसी-मज़ाक और ढेर सारी मस्ती वाला। आकांक्षा कहती हैं, "इस बार का बर्थडे मेरे लिए ग्रैंडनेस से ज़्यादा जॉयफुल होना चाहिए था। सबसे अच्छा तो वही है जब दिन उन लोगों के साथ बिताओ जो आपको सबसे ज़्यादा हंसाते हैं। इस वीकेंड गेटअवे में मैं धूप, म्यूज़िक और ढेर सारी हंसी का इंतज़ार कर रही हूँ।"
वर्कफ्रंट पर भी आकांक्षा रंजन कपूर फुल ऑन एनर्जी में हैं। ग्राम चिकटायसालय के बाद अब वो एक ऐसे एक्टर के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं जिन्हें वो लंबे समय से एडमायर करती आई हैं। ये उनके करियर का एक नया रोमांचक चैप्टर होने वाला है।
जैसे वो अपने क्लोज़ फ्रेंड्स के साथ यह स्पेशल दिन मना रही हैं, हम भी उन्हें विश करते हैं एक ऐसा साल जिसमें हो खुशियाँ, सक्सेस और ढेर सारे दिल जीतने वाले रोल्स।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534