Jaunpur News : 1973 से खुदौली का रामलीला का मंचन, धर्म एवं आस्था का अनोखा मिसाल

 

jaunpur-news-ramlila-performance-khudouli-unique-example-faith-religious-tradition-taking-place-since

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खुदौली गांव की रामलीला धर्म और आस्था की अनोखा मिशाल है। लगभग 1973 से पहले यहाँ रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ अवनीश सिंह विक्रम 'गुरु' के पैतृक गांव में उनके पिता शैलेंद्र सिंह रामलीला मंचन संरक्षक के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे है।

आगामी 29 सितम्बर से रामलीला का मंचन का होगा शुभारम्भ प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश प्रदेश के हर कोने से लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। 52 वर्ष से उक्त मंच के संरक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे शैलेंद्र सिंह ने बताया कि समय के साथ रामलीला में भी बदलाव आया है जिसका प्रमुख कारण टीवी सीरियल और सिनेमा है। जिससे युवाओं में धर्म के प्रति कुछ उदासीनता देखी जा सकती है लेकिन रामलीला का मंचन जीवंत आस्था में सरोबार कर देता है। गांव की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन एक बड़ा आयोजन है जिसमें गांव के सभी जाति के लोग हर्षोल्लास के साथ सहभागिता करते है। गांव के लोगों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

इसे भी देखें | Jaunpur News : तेरहवी संक्षिप्त करके समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने पर दिया गया जोर

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534