जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद में स्थित अर्जुन भवन में समाजवादी मजदूर सभा के जिला महासचिव मंजय कन्नौजिया की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने किया। इस मौके पर अमित यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने मंजय कन्नौजिया के संघर्षशील जीवन एवं समाजवादी आंदोलन के प्रति उनकी निष्ठा तथा मजदूरों की आवाज़ को बुलन्द करने में उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि कनौजिया जी के अधूरे सपनों और संघर्षों को आगे बढ़ाया जायेगा। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। शोकसभा में सीमा खान, विशाल कन्नौजिया, रमाशंकर चौहान, वीरेन्द्र यादव, संजय कन्नौजिया, इंद्रेश यादव, अखिलेश यादव, सादिक अली, शनि, लकी, योगेन्द्र यादव, चन्द्रभूषण यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसे भी देखें | Jaunpur News : सुधीर विद्रोही बनाये गये जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष
Tags
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news