Jaunpur News : पौधरोपण करके विद्यार्थियों ने दिया हरियाली का संदेश

 

jaunpur-news-students-gave-the-message-of-greenery-by-planting-trees

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण का आयोजन मंगलवार को किया गया। एक छात्र एक पेड़ के स्लोगन को एक छात्रा के जन्मदिवस पर सहपाठियों ने पौधरोपण से जोड़कर इस पल को और भी यादगार बनाया।छात्रा कंचन यादव ने कहा, “यह मेरा सबसे यादगार जन्मदिन है, क्योंकि इसे प्रकृति की सेवा से जोड़ा गया है।” विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक गुप्ता ने छात्रों को पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन का संकल्प दिलाया। पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और हर छात्र को साल में एक पौधा अवश्य जरूर लगाना चाहिए।प्राध्यापक सुशील कुमार, डॉ. अबु सालेह, डॉ. मनोज त्रिपाठी, यशि सिंह सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने मिलकर उत्साहपूर्वक पौधे लगाये। इस आयोजन को "खुशियों और हरियाली का अनोखा मिलन" बताया गया। आयोजन समिति के सदस्य आंचल विश्वकर्मा, यश जायसवाल, अमन कुमार, अपेक्षा सिंह, रिन्शू सिंह, सहर फातिमा, तुबा, शिवांगी, नवीन, अंजली सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur News : किसान नेता का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534