Jaunpur News : विकसित उत्तर प्रदेश की अवधारणा को किया जायेगा साकार

jaunpur-news-the-concept-of-developed-uttar-pradesh-will-be-realised

विजन 2047 के सपने को साकार करने के लिये जन सहभागिता अत्यन्त उपयोगी: राजकुमार विश्वकर्मा

जौनपुर। विकसित भारत 2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा ’समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ अभियान चलाकर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाागार में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारीगण सेवानिवृत्त आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी जी, सेवानिवृत प्रोफेसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय धरनीधर दुबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० सुरेश कनौजिया ने जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ की उपस्थिति में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया।

इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में अण्डा उत्पादन, दुग्ध उत्पादन बढाने हेतु नवाचार का प्रयोग और मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाने, सहित अन्य सुझाव दिये गये। जिला मत्स्य अधिकारी ने जनपद में ब्रीडिंग सेन्टर की स्थापना, मछलियों के लिए दाना उत्पादन की इकाई लगाने का सुझाव दिये। पर्यटन अधिकारी ने पर्यटन को बढावा देने के सन्दर्भ में अवगत कराया कि मां शीतला चौकियां धाम के सौन्दर्यीकरण करने का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों के लिए प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। उद्योगों के सन्दर्भ में सुझाव दिये गये कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, एग्रो प्रोसेसिंग इन्डस्ट्रीज, हैवी इन्डस्ट्रीज की स्थापना, हेल्थ इन्डस्ट्रीज की स्थापना आदि की जाय। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा भी विजन 2047 को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किये गये।

पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने जनपद में पीएसी की स्थापना, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना, फायर सेन्टर की स्थापना आदि के सुझाव दिये। इस प्रकार विभिन्न विभागों के अधिकारीगण द्वारा अपने विभाग से संबंधित सुझाव यथा कोल्ड चेन की स्थापना, अर्बन डेवलपमेंट, स्वास्थ्य, उद्यम बढ़ाने, रोजगार के अवसर उत्पन्न करने, समितियां के गठन इत्यादि के संबंध में नोडल अधिकारीगण के समक्ष रखे गये जिस पर उन्होंने अपने सुझाव को प्रस्तुत करते हुए कार्य योजना बनाने तथा उसके दिशा में कार्य करने हेतु प्रस्ताव देने इत्यादि हेतु निर्देश दिये।

सेवानिवृत्त आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले 22 वर्षों में भारत की आर्थिक प्रगति तथा उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु जनसहभागिता के माध्यम से फीडबैक प्राप्त करना अत्यंत उपयोगी होगा जिससे विजन 2047 के सपने को साकार किया जा सके। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा पहल की गई है कि अधिक से अधिक लोग सुझाव देकर यह साझा करें कि वर्ष 2047 में वे कैसा उत्तर प्रदेश देखना चाहते हैं। इसी आधार पर समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश की अवधारणा को साकार किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक सशक्त, समृद्ध एवं प्रेरणादायी भारत और उत्तर प्रदेश मिले।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच तथा नोडल अधिकारीगण के मार्गदर्शन से निश्चय ही हम इस संकल्प को पूरा कर पायेंगे। सभी अधिकारीगण की ओर से आश्वस्त कराया कि इस संकल्प को पूरा करने में हम अपना शत-प्रतिशत सहयोग देंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर के फ्लैग होस्टिंग के साथ जेसीआई सप्ताह का हुआ उद्घाटन


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534