Jaunpur News : जहां भी सड़कें खराब हैं उनको सही कराया जाएगा: एके शर्मा

jaunpur-news-wherever-roads-bad-will-repaired-ak-sharma

जौनपुर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उ.प्र. सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा का बुधवार को शाही किले पर बलुआघाट के निवासियों के साथ लोगों ने जोरदार स्वागत कर अपने मोहल्ले की समस्याओं का निस्तारण का पत्रक सौंपा। हयात हॉस्पिटल के निदेशक मो. आरिफ के नेतृत्व में बलुआघाट, सिपाह, मखदूम शाह अढ़न, मीरमस्त सहित शहर में जर्जर तारों को बदलवाने, सड़कों की मरम्मत व नया निर्माण कार्य कराने के साथ-साथ बड़े ट्रांसफार्मर लगाने का मांगपत्र मंत्री एके शर्मा को सौंपा। इस मौके पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को अच्छी सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। जल्द ही जर्जर तारों को बदलकर नए तारों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही जहां भी सड़कें खराब हैं उनको मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश देकर सही कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. साकिब, पूर्व नगर अध्यक्ष जोहरूल हसन छोटेलाल, राजू, साकिब, अमन कुमार, डॉ. कलाम, मो. सारिक, छोटे, अफरोज कमर, मेराज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534