Jaunpur News : ​नशे में धुत युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर लहराकर दी जानमाल की धमकी

Jaunpur News : ​नशे में धुत युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर लहराकर दी जानमाल की धमकी

सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नूरपुर बाजार निवासी समाजसेवी एवं भाजपा सेक्टर संयोजक नीरज गुप्ता को जान से मारने का प्रयास किया गया। किसी तरह जान बचाकर हटे तो विपक्षी नीरज दुबे पुत्र स्व. त्रिवेणी दुबे नियंत्रित हुये। वह सम्पूर्णानन्द कुशा विद्यालय में अध्यापक हैं और केवला देवी इण्टर कालेज के प्रबंधक हैं।
नीरज गुप्ता का आरोप है कि बीते 7 सितम्बर की शाम लगभग 7 बजे नूरपुर निवासी नीरज दुबे शराब के नशे में धुत होकर नीरज गुप्ता के घर पर चढ़ आया और लाइसेंसी रिवॉल्वर लिए जान से मारने की कोशिश किये। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना साक्ष्य के तौर पर रिकार्डिंग है। इस दौरान माता–पिता तथा भाभी को मारे—पीटे। घर के सभी लोग उनका हाथ जोड़कर कई बार निवेदन किये कि आप चले जायं। उन्होंने बोला कि आज बिना मारे जाऊंगा। घर पर पहुंचते ही मोबाइल नम्बर 9565862797 से गालियां दिये एवं जानमाल की धमकी दिये।। पीड़ित नीरज गुप्ता का कहना है कि इसके पहले भी आरोपी कई बार शराब के नशे में धमकी दे चुका है। यहाँ तक कि रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की चेतावनी भी दी थी।
इसी तरह बीते 19 अगस्त को उनके घर पर हमला करके सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया गया। परिवार को मारा-पीटा गया और दुकान लूट ली गई थी जिसमें संतोष सिंह और उसके साथी शामिल थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरेरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और अभियुक्त को हिरासत में लेकर धारा 170, 126, 135, 352, 351,(2) बीएनएसएस के अंतर्गत जिला जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने यह कार्रवाई किया। ग्रामीणों और समाजसेवियों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से संभावित बड़ी घटना टल गयी।
Jaunpur News : ​नशे में धुत युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर लहराकर दी जानमाल की धमकी
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534