Jaunpur News : ​किसी प्रकार की मौसमी व छोटी बीमारियों को हल्के में ना लें: डा. वीरेन्द्र

Jaunpur News : ​किसी प्रकार की मौसमी व छोटी बीमारियों को हल्के में ना लें: डा. वीरेन्द्र

लाडलेपुर में नि:शुल्क शिविर का हुआ आयोजन
70 से अधिक मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लाडलेपुर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां 70 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएं दी गईं। इस दौरान मरीजों की भीड़ लग गई थी।
लाडलेपुर गांव में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र यादव अपने पैतृक आवास परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया जहां असहाय जरूरतमंद लोगों का नि:शुल्क उपचार किया और दवाई दी गई। गम्भीर जटिल समस्याओं को देखते हुए उन्हें जांच करने की सलाह दी।
इस मौके पर डॉ. वीरेंद्र यादव ने मौजूद लोगों और मरीजों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी को हल्के में ना ले, मौसमी बीमारी हो या  वायरल संक्रमण हो या किसी प्रकार का हो, शरीर में कोई समस्या यह दिक्कत पीड़ा या जो भी महसूस होता है, डॉक्टर की सलाह ले जांच करवायें, क्योंकि उसे नजरअंदाज करते हो तो बाद में वह घातक हो जाते हैं। डॉ वीरेंद्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अच्छे चिकित्सक से उपचार नहीं मिल पाता, इसलिए मैं संकल्प लिया कि अपने गृह गांव में नि:शुल्क शिविर के माध्यम से लोगों का उपचार किया जाय, इसीलिए लोगों की मदद करना हमारा उद्देश्य है, किसी को भारी—भरकम पैसा खर्च करके लखनऊ और दिल्ली न जाना पड़े। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534